उमेश चन्द्र त्रिपाठी
फरेंदा/ महराजगंज! महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां खुद को दारोगा बताकर जनता पर धौंस जमा रहे एक व्यक्ति की पोल खुल गई।
आरोपी विनोद यादव जो मऊ जनपद का रहने वाला है, फरेंदा कस्बे में फर्जी दारोगा बनकर लोगों के बीच अपनी धौंस जमा रहा था।
घटना तब प्रकाश में आई जब कुछ सतर्क लोगों ने उसके पहनावे और बातचीत में असामान्य बातें नोटिस कीं।
उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा कहा गया है कि संबंधित अभियुक्त को हिरासत में लेकर जांच किया जा रहा है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उनके शक होने पर उन्होंने फर्जी दारोगा को घेर लिया और उससे सवाल-जवाब किए। जब उसकी बातों में गड़बड़ पाई गई, तो भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह फायर ब्रिगेड से बर्खास्त हो चुका है और उसके बाद से वह खुद को दारोगा बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।
फरेंदा पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। जनता की सतर्कता के चलते इस फर्जी दारोगा का पर्दाफाश हो गया, जिसने लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की थी।