अनुज राज
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : क्षेत्र के तमाम स्कूलों में नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे बसों मे जानवरों की तरह ठोस ठोस कर ले जाया जा रहे हैं । स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यही नहीं जब अभिभवक द्वारा शिकायत पर स्कूल संचालक ने बच्चों का नाम कही और लिखवाने की धमकी दी जा रही ।
मामला है परतावल क्षेत्र के नगरौली में स्थित निजी स्कूल का है । स्कूल संचालक द्वारा बच्चों को बसों में जानवरों की तरह ठूस-ठूस कर ले जाया जा रहा है ।
स्कूल संचालक से इस बात की शिकायत करना एक अभिभवक को भारी पड़ गया , परतावल क्षेत्र के सिरसिया मलमलिया निवासी एक अभिभवक ने बताया कि मेरे बच्चे इस निजी स्कूल में पढ़ते हैं बच्चों को बस में खड़े हो कर स्कूल जाना पड रहा है ।
इसकी शिकायत करने पर स्कूल संचालक द्वारा अपने बच्चों का सफक (6 वर्ष), सिफा (4 वर्ष) ,सुमेरा (10 वर्ष) का नाम कही और लिखवाने की धमकी दी जा रही है ।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में निजी स्कूल द्वारा बच्चों को ठूस ठूस कर ले जाया जा रहा है जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे हैं।

