भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग के लोगो को दिया योजना का लाभ ,पंकज चौधरी

महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ,छोटेलाल पाण्डेय

  महराजगंज , केद्रीय बीत्त राज्य मंत्री भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बिना किसी भेद भाव के समाज के सभी वर्गों के लोगो का सम्मान किया। महिलाओ का सम्मान बढ़ाने के लिए कानून बनाने के साथ ही किसानों को आगे बढ़ाने की ठोस फल की । भारत को विकसित देश बनने के लिए जनता पुनः भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।और यह जरूरी भी है।

शनिवार को सदर बिधान सभा क्षेत्र के अहिरौली, पिपरिया, पतालकुई नरायनपुर , पटखोली, घुघली बुजुर्ग, बिरईचा ,बसन्तपुर, रामपुर आदि दर्जनों गांवों में चौपाल कार्य क्रम को सबोधित कर रहे थे।उन्हों ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबो के उथान के लिए समर्पित रही ।सभी को आवास,राशन,हर घर मे शौचालय, उज्जला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर,बिजली सौभाग्य योजना के तहत गैस आदि योजन जनता तक पहुचाने का कार्य किया।बिपक्ष के पास कोर मुद्दा नही है।इंडिया गठबंधन के नेता भाजपा के चार सौ पार के नारे को साकार होता देख  बोखला गए है।नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनने के लिए जनता खुद चुनाव लड़ रही है।

घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा की युवाओ को शिक्षा महिलाओ ब्यापारियों की सुरक्षा के साथ ही उनके कारोबार को बढ़ाने का मौका भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने दिया है। सरकारी योजना का लाभ जाती पूछ कर नही बल्कि बिना किसी भेद भाव के देश के हर नागरिक को दे रही है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी को भारी बहुमत से बिजई बनाने की अपील की ।

इस अवसर पर कृष्णगोपाल जायसवाल ठाकुर रौनियार श्रवण सिंह, प्रदीप उपाध्याय भरत शुक्ल प्रधान अवधेश सिंह राकेश पाण्डेय बैजनाथ गुप्ता सत्यप्रकाश जायसवाल राम सजीवन सिंह ब्रम्हांन्द पटेल सुबाष प्रजापति, अमरनाथ सिंह आशीष गौतम मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह हेमन्त गुप्ता मनोज जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *