प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पिटाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

झांसे में लेकर पहले भी एक युवती को बना चुका है अपना शिकार

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी में सियरहीभार रोड पर रविवार की दोपहर में एक युवक को कुछ लोग मारपीट रहे थे। इस घटना को देखकर अगल बगल के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि यह मारपीट क्यों हो रहा है। अचानक उधर से गुजर रहे एक उप निरीक्षक की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने मारपीट को बंद कराया और दोनों पक्षों को बैठाकर मारपीट का कारण पूछा। कारण जानकर वहां के लोग आश्चर्य चकित हो गये। जिस युवक की पिटाई हो रही थी वह यहां अपने प्रेमिका से मिलने आया था।

कुछ लोगो का आरोप है कि इससे पहले भी वह एक युवती को अपने झांसे में लेकर उसका यौन शोषण कर चुका है।

इसके बाद उप निरीक्षक दोनों पक्षों को लेकर थाने गए। वहां आरोपी युवक के खिलाफ तीन शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के बघौच घाट थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक विदेश भेजने का काम करता है। काम के सिलसिले में उसका आना जाना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में लगा रहता था। रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को उसने अपने प्रेम जाल में फांस लिया। शादी का झांसा देकर वह युवती के साथ यौन शोषण करता रहा। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक पर शादी का दबाव बनाया। आरोपी युवक शादी के लिए तैयार हो गया। दोनों परिवारों के रजामंदी से बकायदा लेन देन कर निकाह का दिन व समय तय कर दिया गया। कुछ दिन बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पिछले तीन माह से युवती के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

मौका मिलते ही आरोपी युवक वहां से भागकर श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और रविवार को उससे मिलने हरपुर तिवारी में सियरहीभार रोड पर पहुंच गया। यहां जिस महिला को उसने अपने जाल में फंसाया था वह पहली वाली प्रेमिका की रिश्तेदार हैं। इसके बाद महिला ने युवती के परिजनों को आरोपी युवक के आने की सूचना दे दी। युवती के परिजन आते ही युवक की पिटाई करना शुरू कर दिए। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष थाने पर पहुंचा। थाने पर युवती की मां सहीत तीन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।


श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह  का कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *