उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
ठूठीबारी /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) ! महराजगंज जनपद के ठूठीबारी बार्डर से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 30 बोरी चावल को एसएसबी जवानों ने बरामद कर कस्टम ठूठीबारी को सौंप दिया। लेकिन इस दौरान तस्कर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल की समूची सीमा पर तस्करी की बाढ़ आ गई है। ऐसे में पुलिस और एसएसबी पूरी सीमा पर चौकसी बरत रही है। बीते 22 अप्रैल को शाम करीब सात बजे ठूठीबारी मुख्यालय के मुख्य आरक्षी सामान्य मनोज कुमार के नेतृत्व में आरक्षी सामान्य राधिका रंजन नियमित गश्त पर टड़हवा नाके की तरफ निकाले थे।
रात को एक बजे मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि कुछ लोग साइकिल पर बोरी में कुछ सामान लेकर नेपाल जाने वाले हैं। सूचना पाते ही दोनों आरक्षी घात लगाकर कर उनका इंतजार करते रहे तभी रात के अंधेरे में कुछ लोगों की सुगबुगाहट सुनाई दी। आरक्षियों ने टार्च की रोशनी में देखा तो कुछ लोग साइकिल पर बोरी लादकर नेपाल की तरफ बढ़ रहे हैं। रोशनी देखते ही तस्कर साइकिल लेकर नेपाल की तरफ भागने लगे। जवानों ने भारतीय सीमा तक उनका पीछा किया तो वे साइकिल पर लदा सामान फेंक कर नेपाल की तरफ भाग निकले। जवानों ने साइकिल और उस पर लदे चावल को अपने कब्जे में ले लिया। जब उसकी जांच की गई तो 50 किग्रा के 30 बोरी चावल बरामद हुए। बरामद चावल व साइकिल को विधिक कार्रवाई के लिए आज ठूठीबारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।