बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, अगले पांच साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

उत्तर प्रदेश दिल्ली महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

नई दिल्ली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी।

ये वो लोग हैं, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। इसके साथ ही पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

संकल्प पत्र जारी किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है।

उन्होंने आगे कहा की ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। इसके साथ सोने में सुहागा,आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज बीजेपी ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प निवेश से नौकरी पर है। हमारा संकल्प क्वालिटी ऑफ लाइफ पर है। हम हाई वैल्यूज सर्विस पर फोकस करेंगे।

इस दौरान पीएम ने कहा कि मुफ्त राशन योजना का लाभ अगले पांच वर्ष तक बढ़ाया जाता है। साथ ही 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, चाहे वो कोई भी वर्ग का हो। साथ ही पीएम सम्मान किसान योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलता रहेगा। साथ ही सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

OBC-SC-ST को हर क्षेत्र में सम्मान

राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे दल लगातार ओबीसी को आरक्षण देने की बात कहते आ रहे हैं। पिछले साल हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। ऐसे में बीजेपी ने ओबीसी, एससी और एसटी को लुभाने के लिए अपने संकल्प पत्र में इन तीनों को हर क्षेत्र में सम्मान देने का वादा किया है।

घोषणा की प्रमुख बातें

रोजगार की गारंटी

2036 में ओलंपिक की मेजबानी

3 करोड़ लखपति दीदी

महिला आरक्षण लागू होगा

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे

मछुआरों के लिए योजना

OBC-SC-ST को हर क्षेत्र में सम्मान

अयोध्या का और विकास करेंगे

विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जायेगा

भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी

भारतीय न्याय संहिता लागू होगी

वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *