संवेदनहीनता पर भारी पड़ी इंसानियत, मंदिर के पास मिली नवजात को मिला जीवनदान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

घुघली कस्बे में मंदिर के पास मिले बोरे में पड़ी बच्ची, स्थानीय परिवार की मानवता और त्वरित इलाज से मिली नई जिंदगी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

घुघली/महाराजगंज। मानवता को झकझोर देने वाली घटना के बीच करुणा की एक मिसाल सामने आई है। घुघली कस्बे में हठी माता मंदिर के समीप स्थित बगीचे में शनिवार सुबह एक बोरे के भीतर नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्ची की हालत नाज़ुक थी, लेकिन समय पर मिले सहारे ने उसकी जान बचा ली।


मालूम हो कि वार्ड नंबर 9 निवासी मनीष रोज़ की तरह सुबह टहलने निकले थे। तभी मंदिर के पास रखे एक बोरे से रोने की आवाज़ सुनाई दी। जब बोरा खोला गया तो भीतर एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। बिना देर किए मनीष बच्ची को घर ले गए, जहां उनकी मां फूलमती ने ममता का परिचय देते हुए बच्ची को गोद में लिया, दूध पिलाया और तत्काल देखभाल शुरू की। स्थिति गंभीर देखते हुए बच्ची को तुरंत घुघली सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के साथ ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची चिकित्सकीय निगरानी में सुरक्षित है। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

उधर, फूलमती का कहना है कि यदि कानूनी प्रक्रिया संभव हुई तो वे इस बच्ची को अपनाने की इच्छा रखती हैं। उनकी इस मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह घटना जहां समाज को आईना दिखाती है, वहीं संवेदना और जिम्मेदारी की ताकत भी उजागर करती है।

थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित जिला अस्पताल भेजकर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *