उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा विकास भवन सभागार सुना गया पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज-  05 अगस्त 2025, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी द्वारा  विकास भवन सभागार में जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया।
             
मा० उपाध्यक्ष महोदया द्वारा विकास भवन सभागार में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई  में कुल 30 मामले/प्रकरण आए। जिसमें अधिकतर मामले/प्रकरण घरेलू हिंसा के रहे। जिसमें मा उपाध्यक्ष द्वारा क्षेत्राधिकारी पुलिस को प्रस्तुत मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा पारिवारिक विवाद व राशन कार्ड के मामले भी उनके समक्ष प्रस्तुत हुए। मा. उपाध्यक्ष महोदया ने सभी प्रकरणों को नोट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए नियमानुसार लाभ सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करने के लिए कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिना हिचक के अपनी समस्याओं को लेकर सामने आ सकें। मा. उपाध्यक्ष महोदया ने कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे महिला पीड़िताओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कार्य करें।
            
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, सीओ पुलिस फरेंदा, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, पूर्ति विभाग, महिला वन स्टाप सेंटर के काउंसलर व स्टाफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी  व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *