मच्छरों से बचाव के लिए कराया गया दवा का छिड़काव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार /महराजगंज – गंदगी और जलजमाव से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए नगरपालिका सिसवा द्वारा सघन अभियान शुरु किया है। इसके तहत नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही गली और मोहल्लों,वार्डों में फॉगिंग कराई जा रही है। रविवार को मिनी फॉगिंग मशीनो द्वारा वार्डों मे फागिंग का कार्य कराया गया।


नगरपालिका सिसवा अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल द्वारा सभी वार्डों मे तिरंगा लाइट लगवाकर सराहनीय कार्य किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल हमेशा अपने नगरपालिका क्षेत्र को विकसित करने के लिए कार्य करते रहते है।अभी कुछ समय पहले शमशान घाटों पर बैठने की उत्तम व्यवस्था की गयी जिससे दाह संस्कार के समय लोगों को कोई परेशानी न हो।

वायरल बुखार के कारण लोग पस्त हो रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि लापरवाही बरते तो डेंगू-मलेरिया भी फैल सकता है। डेंगू एंडीज मच्छरों के काटने से होता है इसलिए ध्यान रखे कि घर में कहीं भी किसी भी पात्र में पानी जमा न हो क्योंकि एडीज मच्छर साफ पानी में ही अंडे देती हैं। मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से होता है। यह मच्छर गंदे पानी में अंडे देती है। घरों के आसपास सफाई रखना व गड्डों नालियों में पानी जमा न होने देना जरुरी है। शाम को घर के खिड़की दरवाजे बंद रखने, धुंआ करने तथा मच्छरदानी का उपयोग करें। नगरपालिका सिसवा द्वारा फागिंग मशीने भेजकर सभी वार्डों मेडेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रमित बीमारियों से बचने के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *