यूपी में 12,13 अप्रैल को बारिश के साथ आंधी- तूफान ओले गिरने का IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

लखनऊ /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। मौसम विभाग ने आज दिन शनिवार के लिए लखनऊ समेत प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार तक हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही IMD के अनुसार 50 से ज्यादा जिलों बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार से फिर बारिश जोर पकड़ सकती है। गुरुवार को हुई बारिश की वजह से दिन के पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्र के अलावा पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की आशंका है। राजधानी समेत 30 से अधिक जिलों में गुरुवार को मौसम ने एकदम से करवट ली थी। बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, अमेठी, बहराइच व लखीमपुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी में वज्रपात भी हुआ। प्रदेश के पूर्वी तराई, अवध क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में तेज हवा और गरज-चमक संग जोरदार बारिश हुआ और काले बादलों के साथ धूल भरी हवा से अंधेरा छा गया । वही इस बे मौसम बरसात से किसानों का काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *