अड्डा पुलिस चौकी व महिला हेल्प डेस्क का एसपी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज! नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में नवनिर्मित पुलिस चौकी एवं सोनौली कोतवाली में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का एसपी सोमेंद्र मीना ने बीते बुधवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के भवन निर्माण हो जाने के बाद से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त हो जाएगी। साथ ही महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ हो जाने से महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण में आसानी होगी।


एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक हैं। इसीलिए दोनों को ही आपस में सामंजस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा होने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के 15 किलोमीटर दायरे में 23 गांव आते हैं। पुलिस चौकी स्थापित होने के बाद क्षेत्रवासियों को कई मायने में लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन में बने कार्यालय, किचन, कमरे, शौचालय, स्नान घर का निरीक्षण किया।

सोनौली कोतवाली महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ करने पहुंचे एसपी के साथ नेपाल रूपंदेही के एसपी भी मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर अधीनस्थों को निर्देशित भी किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, नौतनवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह, अड्डा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह, संतोष अग्रहरि, सुग्रीव यादव, डॉक्टर अजय सिंह, यशवंत सिंह, बलवंत सिंह, धनुषधारी पांडे, पंकज त्रिपाठी, मोल्हई प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *