नेपाल से भारत स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में छिपाकर लाई जा रही थी भारतीय करेंसी
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज! भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एसएसबी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसबी 22 वीं वाहिनी के जवानों ने नेपाल से भारत आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 40 लाख रुपए भारतीय करेंसी बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूछताछ के बाद रूपए समेत तीनों लोगों नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
बताते चलें कि सोनौली बार्डर पर के मेन गेट पर एसएसबी 22 वाहिनी के जवान पिलर नंबर 517/2 के शुक्रवार को रूटीन चेकिंग पर थे तभी नेपाल की तरफ से यूपी 32 जेई 3940 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार भारतीय सीमा में प्रवेश की। जवानों ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखा गया भारतीय 40 लाख रूपया बरामद हुआ। जवानों ने कार में बैठे तीनों लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में प्रशांता कुमार भाई पुत्र विजय भाई रामन लाल उम्र 34 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात, पटेल रातुल कानू भाई पुत्र कानू भाई उम्र 40 वर्ष अहमदाबाद गुजरात और गाड़ी चालक बड़े लाल उम्र 36 वर्ष उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का निवासी है।
एस एसबी के अधिकारियों ने बताया कि उक्त गाड़ी में 40 लाख रुपए भारतीय करेंसी के साथ 03 भारतीय नागरिकों से जब वैद कागजात मांगे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। प्रारंभिक पूछताछ में के दौरान यह बताया गया कि उनके द्वारा लुंबिनी नेपाल में पेपर मिल लगाने के लिए इन रूपयों का उपयोग होना था परन्तु कार्य पूरा नहीं होने के कारण इन रूपयों के साथ भारत वापस लौट रहे थे। बरामद पैसा और हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।