पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे हल्का लेखपाल ने बुझवाई पराली
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले में पराली जला रहे किसानों की अब खैर नहीं , जिले में सेटेलाइट से पराली जलाने वालों की हो रही निगरानी , पराली जलाने के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सेटेलाइट से निगरानी कर रही टीम ने किसान को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद किसान के विरुद्ध जुर्माने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
सेटेलाइट से निगरानी में पकड़ी गई पराली जलाने की घटना । किसान ने जैसे ही पराली में आग लगाई, सेटेलाइट से निगरानी कर रही कृषि विभाग की टीम को घटना की सूचना मिल गई । हल्का लेखपाल ने पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुँच कर जलती हुई पराली को बुझवाई।
हल्का लेखपाल राजकुमार पासवान ने बताया कि पराली जलाने की यह घटना न केवल शासन के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि प्रदूषण को बढ़ाने वाली है। किसान की सम्मान निधि रोकने के लिए भी उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है, जिससे भविष्य में किसानों को यह संदेश मिले कि पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई होगी।