मुंबई । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. खबर है कि एक दिग्गज एक्टर ने 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एक्टर का सोडियम पोटेशियम भी ठीक नहीं था. जिसकी वजह से कुछ समय पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अफसोस हॉस्पिटल में उनकी हालत में सुधार नहीं हुई दिन ब दिन उनकी हालत नाजुक होती गई अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया।
