मनोज कुमार त्रिपाठी/ उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज 05 मार्च 2024, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के पांच विधान सभाओं में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य/मेगा इवेन्ट के रूप में आयोजन किया गया। इसी क्रम में सदर विधान सभा के पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम महालक्ष्मी लान में किया गया, जिसमें हिंदू रीति -रिवाज से 42, बौद्ध धर्म से 51 व मुस्लिम धर्म से 03 कुल 96 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरुणेश शुक्ला, क्षेत्रीय संयोजक स्थानीय निकाय गोरखपुर अपने संबोधन कहा कि यह योजना गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी धर्म के लोगों को समान रूप से मिले। उन्होंने नये जोड़ों को आशिर्वचन देते हुए अके सुखमय जीवन मे कामना की।
विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री रामप्रीत गुप्ता सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा अपने उदबोधन में आये सभी वर-वधू पक्ष के लोगों का हार्दिक अभिनंदन कर बधाई दिया। उन्होंने योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप- प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में 11 जोड़ों को प्रमाण-पत्र मंच से वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सफी आल्म, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारा किया गया। सांस्कृतिक मांगलिक गीत की प्रस्तुति श्री विजय एवं सृष्टि दूबे द्वारा अपने साथी कालक के साथ की गयी।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी राहुल त्रिपाठी, विनोद जी ,सहित परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, वी0डी0ओ0 सदर व मिठौरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित भारी संख्या में विवाह कार्यक्रम में आये वर-वधू पक्ष व कर्मचारीगण उपास्थित रहे।
