आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में जननी सुरक्षा योजना,आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

जिलाधिकारी महोदय ने संस्थागत प्रसव में संतोष जनक प्रदर्शन न होने पर एमओआईसी पनियरा को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय और प्रसव पश्चात माताओं को भुगतान को भी ससमय करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी महोदय ने 30 जनवरी को आयुष्मान भारत के अंतर्गत विशेष अभियान में सबसे खराब प्रदर्शन पर नौतनवां, महराजगंज और निचलौल के चिकित्सा अधीक्षकों को चेतावनी जारी करने और आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने सीएमओ को 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक सभी चिकित्सा अधीक्षकों के आंगनबाड़ी भ्रमण की समीक्षा हेतु एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, डीपीओ दुर्गेश कुमार और बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता की त्रिस्तरीय समिति बनाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने मार्च के प्रथम सप्ताह में एनएचएम की वित्तीय समीक्षा वर्चुअल माध्यम से करने हेतु बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी प्रदर्शन में सुधार लाएं और स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का प्रयास करें।

बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, सीएमएस ए.पी. भार्गव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ राकेश कुमार, सभी एमओआईसी, सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *