कोठीभार थाना क्षेत्र के पिपरिया में अज्ञात कारणों से लगी आग, ग्रामीणों के मदद से आग पर पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सुनील विश्वकर्मा/हर्षोदय टाइम्स

कोठीभार/महराजगंज-कोठीभार थाना क्षेत्र के पिपरिया गाँव में आज दोपहर 12:30 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गयी। ग्रामीण आग की लपटों को देखकर अपना सामान सुरक्षित करने व आग को बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के मदद से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो पाया, आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिंन सरकार की जर्जर व्यवस्था व फायर विभाग की खामियां उजागर हो गयी।

बताते चलें कि नगरपालिका सिसवा बाजार के वार्ड नं0 10 बिस्मिलनगर (पिपरिया) में आज दोपहर 12:30 बजे के करीब अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटो को देखकर ग्रामीण पम्पसेट की मदद आग बुझाने में जुट गए। पास में स्थित घर के सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तेज हवाओं के कारण आग ने बड़ा रूप ले लिया। आग की लपटो से ऊपर से गुजरे विद्युत तार जलकर टूट गए व जमीन पर गिर गए। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को देने का प्रयास किया गया लेकिंन नंबर नहीं लग रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि जो भी सरकारी हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी किया गया है वो समय पर काम नहीं करता जिससे लोगों को सरकारी व्यवस्थाओं से विश्वास उठता जा रहा है। लोगों के अनुसार सरकार की सभी व्यवस्थाएं गड़बड़ व निकम्मी साबित हो रही है।

आग लगने की स्थिति में लोगों का सबसे बड़ा सहारा होता है अग्निशमन विभाग। अगर विभाग ही सुविधाओं की कमी से जूझ रहा हो तो आगजनी जैसी दुर्घटना में स्थिति भयावह हो जाती हैं। ऐसे में जब कभी क्षेत्र में आगजनी या अन्य घटनाएं होती हैं तो अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाते और आमजन को जुगाड़ कर आग काबू पाने होते हैं।

काफी प्रयास के बाद अग्निशमन सेवा नम्बर पर बात हुई तो विभाग द्वारा बताया गया कि यहां कोई गाड़ी मौजूद नहीं है आपलोग अपने साधन से आग बुझाने का प्रयास करें। उसके बाद ग्रामीणों ने पम्पसेट की सहायता से आग बुझाना चालू कर दिया। काफी समय बाद नगरपालिका की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। आग लगने से सभी लोग सहम गए थे लेकिंन सभी लोगों के प्रयास से आज बड़ी घटना होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *