उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो
बरगदवा/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :महराजगंज जनपद के थाना बरगदवा पर पुलिस से अभद्रता करने पर आधा दर्जन लोगों पर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल पर केस दर्ज कराने की मांग की है।
बता दें कि जनपद के बरदगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगतपुरवा में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह दल बल के साथ एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे एक युवक से पूछताछ करने रविवार को उसके घर गए थे। वहां परिजनों ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों से अभद्रता की तो पुलिस ने आज युवक समेत पांच अन्य लोगों पर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित युवक से पुलिस पूछताछ करने गई थी। जहां युवक घर पर मौजूद मिला। अभद्रता करने के आरोप में अक्षय धारिया पुत्र प्रेमचंद समेत पांच अन्य लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इससे पूर्व भी अक्षय धारिया पर थाना बरदगवा, जनपद महराजगंज एवं भेलाहाडी जनपद नवलपरासी नेपाल में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज हैं। वर्तमान में इसकी संलिप्तता की भी सूचनाएं मिल रही थी।
एसपी के पास पहुंचा पीड़ित
अजय पुत्र बरखू निवासी भगतपुरवा ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। अजय ने मीडिया को बताया कि रविवार की दोपहर थाना बरगदवा पुलिस घर में घुस गई। हमारे भाई अक्षय को खोजने लगी। कारण पूछने पर हमको मारा पीटा गया। गांव के तमाम लोग बीच बचाव किए।
एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में अजय ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस वालों पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अक्षय धारिया समेत पांच अन्य लोगों पर अपराध संख्या 62/2024 के तहत धारा 147, 353, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।