परतावल/महराजगंज। परतावल ब्लॉक में तैनात एक मुख्यसेविका का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषाहार व हाट कुक रजिस्टर के नाम पर अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो गया। इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने मुख्य सेविका को अपने कार्यालय पर संबद्ध कर दिया है और इस प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित किया गया है।
मालूम हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सूखा राशन चावल, दलिया, गेहूं आदि दिया जाता है। शासन ने बच्चों को हिस्ट पुष्ट बनाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना लागू किया है। इस योजना का विवरण प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज करना होता है। विभाग की ओर से इसके लिए रजिस्टर मुहैया कराया जा रहा है।
विकासखंड परतावल के बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिन शनिवार को रजिस्टर का वितरण किया जा रहा था। कार्यालय में तैनात मुख्य सेविका द्वारा रजिस्टर के एवज में धन उगाही की जा रही थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके लिए मुख्य सेविका को मुख्य कार्यालय से अटैच करते हुए जांच टीम नियुक्त की गई हैं।
