नेपाल में तस्करी का एक ट्रक प्याज बरामद,चालक समेत दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सोनौली/ महाराजगंज!भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले की भैरहवा पुलिस ने भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाई गई एक ट्रक प्याज बरामद करने का दावा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। बरामद प्याज की कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है।
नेपाल पुलिस का कहना है कि बरामद प्याज भारतीय सीमावर्ती गांव फरेंदी तिवारी के रास्ते तस्करी कर नेपाल लाया गया था जहां लुंबिनी बनगाई स्थित माया देवी गांव में एक गोदाम में छिपा कर रखा जाता था फिर पर ट्रकों पर लोड कर नेपाल के विभिन्न मंडियों में पहुंचा दिया जाता है।
मंगलवार की दोपहर नेपाल की भैरहवा पुलिस को सूचना मिली कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव फरेंदी तिवारी के रास्ते बड़े पैमाने पर भारतीय प्याज लाकर कर बनगाई लुंबिनी रोड स्थित माया देवी गांव मे रखा गया है तथा नेपाली ट्रक पर लोड किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने 152 बोरी प्याज बरामद कर मौके पर एक भारतीय नम्बर की बाइक और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
भैरहवा के डीएसपी एवं सूचना अधिकारी मनोहर प्रसाद भट्ट ने बताया कि करीब 24 लाख की तस्करी के प्याज के साथ अब्दुल्लाह खान निवासी सोनौली और ट्रक चालक इंद्र कुमार राजभर को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक बाइक और मय समान के साथ सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भंसार(कस्टम) कार्यालय को सौंप दिया गया है।
