घुघली-सिसवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/ महाराजगंज- घुघली-सिसवा मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात कोठीभार थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव के पास खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक सवार तीन दोस्त भीड़ गए। जिसमें बाइक सहित तीनों दोस्त ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। इस सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई वहीं तीसरे घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल से गंभीर हालत को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक दुर्घटना के शिकार युवक घुघली क्षेत्र के जोगिया, तिलकवनिया और बसंतपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक घुघली कस्बे का रहने वाला शिवा अपने दो साथी तिलकवनिया गांव के रहने वाले अंकित और बसंतपुर गांव के रहने वाले नूरूलेन के साथ किसी कार्य से सिसवा गया हुआ था। एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक बिना हेलमेट के घर लौट रहे थे। अभी वह बंदी ढाला के समीप पहुंचे ही थे, कि तभी सामने सड़क पर खड़ी डंपर से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बाइक डंपर के नीचे घुस गई और वह तीनों वहीं पर गिरकर तड़पने लगे। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए और एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोठीभार के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने एंबुलेंस के माध्यम से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अंकित और नूरुलेन को मृत घोषित कर दिया है।

देर रात कोठीभार थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव के करीब जब सड़क हादसा हुआ तो ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। दुर्घटना का शिकार हुए युवक खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक लेकर घूस गए थे। जिसके बाद तीनों दोस्त बेहोश हो गए। सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घटनास्थल पर रुके तो घायल तीनों दोस्त के फोन पर घरवालों की कॉल आ रही थी। किसी राहगीर ने फोन उठाया और दुर्घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद घटनास्थल से सबसे करीब अंकित का घर तिलकवानिया था उनके परिजन पहुंचे। कुछ देर में शिवा जो जोगिया गांव का निवासी था उसके भी परिजन पहुंचे। कुछ देर बाद परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन एंबुलेंस चालक ने दो युवकों को मृतक बताकर एक घायल को घुघली सीएचसी ले गया। जहां से उसको जिला अस्पताल भेजा गया उसके बाद सिर में गंभीर चोट के कारण हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

इस मामले में कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की मुंडेरी गांव के पास शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना हुआ है। जिसमें दो युवकों की मौत हुई है एक गंभीर रूप से घायल युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *