पुनीत पाण्डेय : भिटौली संवाददाता
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)। भिटौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी कन्हई वर्मा ने थाने में तहरीर दी है कि बीते 3 मई 2024 को उसके घर मुंडन संस्कार था जिसमें आर्केस्ट्रा एवं डी जे कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच गांव के ही चंदन वर्मा, अविनाश वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गन्नू एवं आकाश ये लोग भी कार्यक्रम देख रहे थे। यह लोग कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा संचालक से मन मुताबिक गाना चलाने के लिए कहे लेकिन गाने में अश्लीलता को देखकर आर्केस्ट्रा संचालक ने मना कर दिया । इसी बात से खार खाए उक्त युवकों ने कार्यक्रम चल रहे गृह स्वामी के पुत्र एवं दामाद को बुरी तरह से मारे पीटे एवं जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे दामाद की सोने की लॉकेट और सोलह हजार रुपए भी जेब से निकाल लिये। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
