नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने आज थाम लिया भाजपा का दामन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

मोदी और योगी जी सपने को साकार करना ही होगा मेरा पहला लक्ष्य – गुड्डू खान पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद नौतनवां

मनोज कुमार त्रिपाठी/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज: आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवां के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कलीम ऊर्फ गुड्डू खान ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने दोपहर 2 बजे जनपद स्थित बीजेपी कार्यालय पर गुड्डू खान को बुकें भेंट कर और बीजेपी का पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान वर्ष 2006 से 2012 तक उनकी पत्नी नायला खान वर्ष 2012 से 2017 तक वहीं दूसरी बार 2017 से 2022 तक पुनः गुड्डू खान चेयरमैन बने। इस तरह गुड्डू खान और उनकी पत्नी नायला खान ने लगातार 16 सालों तक नगर पालिका परिषद नौतनवां पर एक छत्र
राज किया। 2022 में गुड्डू खान पुनः मैदान में थे पर वह अमन मणि त्रिपाठी के समर्थन से लड़े बृजेश मणि त्रिपाठी से चुनाव हार गए। हालांकि चुनाव जीतने के बाद बृजेश मणि ने अमन मणि त्रिपाठी का साथ छोड़कर लखनऊ भाजपा कार्यालय पर एक सादे समारोह में भाजपा का दामन थाम लिया था।

इधर काफी दिनों से सुगबुगाहट थी कि नौतनवां के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान भी भाजपा में जाने के लिए आतुर हैं जो आज सच निकला। श्री खान आज विधिवत भाजपा में शामिल हो गए।

बता दें कि नौतनवां नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की कुर्सी पर गुड्डू खान और उनके परिवार को लंबे समय तक गद्दी संभालने का मौका मिला था।

आज दोपहर 2 बजे वह महराजगंज बीजेपी कार्यालय पर पहुंच कर भाजपा का दामन थाम लिया। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने गुड्डू खान के भाजपा में शामिल होने पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा का दामन थामने के बाद गुड्डू खान ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास को आत्मसात करते हुए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा हम मुस्लिमों को भाजपा छोड़ सपा,बसपा और कांग्रेस ने पूरे 75 वर्षों तक छला है। हम सभी को इन धोखेबाज पार्टियों से निजात पाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जिस भी दायित्व को सौंपेगी हम उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करेंगे। मोदी जी के विकसित संकल्प भारत योजना को हम जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *