अशोक कुमार पाण्डेय
फरेंदा /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : वाराणसी में राजकीय हाई स्कूल मेहगांव के शिक्षक की हुई निर्मम हत्या से आक्रोशित महराजगंज जिले के शिक्षकों ने आज जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन का बहिष्कार किया है।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडे और जिला मंत्री अरुण कुमार पांडे ने बताया कि वाराणसी में राजकीय हाई स्कूल मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र यादव यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल से भरा एक ट्रेलर लेकर मुजफ्फरनगर गए थे। इस दौरान सुरक्षा में साथ गए आरक्षी चंद्र प्रकाश ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिक्षक धर्मेंद्र यादव की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में आज महराजगंज जिले के जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज,आनन्द राम जैपुरिया इंटर कालेज आनन्द नगर और महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया है।
बहिष्कार करने वाले शिक्षकों में जीतेन्द्र कुमार पांडे, सूरज कुमार शुक्ला, आदित्यनाथ शुक्ला प्रकाश पांडे, सत्य प्रकाश माधव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।